उत्तराखंड के चमोली में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक कार खाई में गिर गई. जिससे कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई. एसडीआरएफ की टीम शवों का रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंच गई है.
उत्तराखंड के चमोली में एक बड़ा हादसा हो गया. जहां कोरेलधार में एक कार गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे कार में सवार सभी 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल घटना की सूचना लगते ही एसडीआरएफ की टीम शवों का रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंच गई है. हालांकि लगातार हो रही बारिश के रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है.
बताया जा रहा है कि दुर्घटना के शिकार सभी लोग निजमूला क्षेत्र से किसी शादी से वापस लौटकर दशोली विकासखंड के हरमनी गांव को जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. हादसा शाम 6:30 बजे का बताया जा रहा है. हालांकि, जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त किसी को जानकारी नहीं लग पाई थी.