News of India

‘मेरी तो पहले से मां है, फिर क्यों…’, जब काजोल ने सास को मम्मी बुलाने से कर दिया था इनकार

एक्ट्रेस काजोल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी शादी के शुरुआती अनुभव शेयर किए। उन्होंने बताया कि कम उम्र में शादी के बाद उन्हें नई जिम्मेदारियां समझने में वक्त लगा। साथ ही उन्होंने अपनी सास के सहयोग और परिवार के सपोर्ट को सराहा।

काजोल ने नयनदीप रक्षित को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने अजय देवगन से शादी की तब उनकी उम्र सिर्फ 24 साल थी। उन्हें बिल्कुल नहीं पता था कि क्या करना है या किस तरह की जिम्मेदारियां निभानी हैं। काजोल ने कहा कि इस सपोर्ट के चलते उन्होंने करियर और परिवार दोनों को संतुलित किया।

काजोल ने बताया, “मैं सच में नहीं जानती थी कि मैं क्या कर रही हूं। मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि मुझे क्या करना है, क्या बनना है। मुझे पता ही नहीं था कि कैसे बात करनी है।” उन्होंने आगे बताया कि सास को ‘मम्मी’ बुलाना उन्हें अजीब लगता था। काजोल ने कहा, “आंटी को मम्मी बुलाना पड़ेगा? क्यों? मेरी एक मां पहले से हैं।”

काजोल ने कहा कि उनकी सास ने कभी इस पर जोर नहीं दिया। उन्होंने कभी नहीं कहा कि अब तुम बहू हो तो तुम्हें मम्मी कहना होगा। उन्होंने कहा कि जब होगा तब होगा और फिर ऐसा हुआ भी।

बेटी के जन्म के बाद ​​​​​सास ने काजोल को सपोर्ट किया

काजोल ने अपनी सास का जिक्र करते हुए बताया कि उनकी बेटी न्यासा के जन्म के बाद उनकी सास ने उन्हें काम पर वापस जाने के लिए प्रेरित किया था। उनकी सास ने कहा था कि अगर काम पर जाना है तो उसके बारे में जरूर सोचना चाहिए। घर संभालने के लिए वे लोग मौजूद हैं, इसलिए अगर काम करना हो तो जरूर करना चाहिए।

बता दें कि उनकी नई फिल्म ‘मां’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट और अजय देवगन, ज्योति देशपांडे और कुमार मंगत पाठक ने प्रोड्यूस किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *