News of India

धरती फाड़कर निकली धार, हाइवे पर पानी ही पानी, सामने आया रोंगटे खड़े कर देने वाला Video

तेलंगाना के संगारेड्डी के सादाशिवपेट इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मिशन भागीरथ की पानी की पाइपलाइन अचानक फट गई. नेशनल हाईवे-65 के पास पेद्दापुर के नजदीक यह लीकेज इतना जबरदस्त था कि सड़क पर तेजी से पानी बहने लगा. इससे वहां से गुजर रहे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. गनीमत रही कि प्रशासन ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया.

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के सादाशिवपेट इलाके में मिशन भागीरथ की एक पानी की पाइपलाइन फट गई. इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया. यह हादसा नेशनल हाईवे-65 के पास पेद्दापुर के नजदीक हुआ, जहां पाइपलाइन फटने के बाद पानी तेजी से सड़क पर बहने लगा.

तेज प्रेशर के कारण सड़क पर पानी का बहाव इतना ज्यादा हो गया कि वहां से गुजर रहे दोपहिया और चारपहिया वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई वाहन चालकों को अपनी रफ्तार कम करनी पड़ी, वहीं कुछ को तो अपनी गाड़ियां सड़क किनारे रोकनी पड़ीं। पानी के तेज बहाव के चलते कुछ देर के लिए ट्रैफिक की स्थिति भी बिगड़ गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *