News of India

दिल्ली में शुरू हुई Amazon की 10 मिनट डिलीवरी सर्विस, क्विक कॉमर्स में बड़ा कदम

ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon ने क्विक कॉमर्स सेगमेंट में बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली में अपनी 10 मिनट डिलीवरी सर्विस की शुरुआत कर दी है। कंपनी अब ग्राहकों को रोज़मर्रा की ज़रूरतों का सामान केवल 10 मिनट में उनके दरवाज़े तक पहुंचा रही है।

Amazon ने यह सुविधा फिलहाल चुनिंदा इलाकों में शुरू की है और इसे अपनी ‘Amazon Fresh’ सर्विस के तहत संचालित किया जा रहा है। कंपनी के अनुसार, उपभोक्ता अब सब्ज़ियां, फल, ग्रॉसरी और दूसरे जरूरी घरेलू सामान बेहद तेज़ी से मंगवा सकेंगे।

इससे पहले Zomato, Blinkit और Swiggy Instamart जैसी कंपनियां क्विक डिलीवरी मार्केट में पहले से सक्रिय थीं। अब Amazon की एंट्री से इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा और बढ़ेगी।

कंपनी का कहना है कि उसने इस सुविधा के लिए दिल्ली में हाई-स्पीड वेयरहाउस और माइक्रो-फुलफिलमेंट सेंटर्स बनाए हैं, जिससे डिलीवरी टाइम को 10 मिनट तक सीमित किया जा सके।

Amazon का लक्ष्य है कि वह इस मॉडल को जल्द ही मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे अन्य बड़े शहरों में भी लागू करे।

ग्राहकों को यह सेवा Amazon की ऐप या वेबसाइट पर ‘Fresh’ कैटेगरी के ज़रिए उपलब्ध होगी, जहां उन्हें 10 मिनट डिलीवरी वाले प्रोडक्ट्स अलग से दिखाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *