News of India

newsofindia

समाधान ऑनलाइन में सुलझे अनेक लंबित प्रकरण,प्रभारी प्राचार्य निलंबित,4 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, बीमा कम्पनी पर अर्थदण्ड

जबलपुर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि नागरिकों की ऐसी समस्याएं जो बहुत समय से किसी प्रशासनिक प्रकिया के कारण लंबित हैं और उससे हितग्राही अपने अधिकार को प्राप्त करने से वंचित हो रहा है तो प्रशासन से जुड़े प्रत्येक अधिकारी का यह दायित्व है कि उस लंबित कार्य का बिना देर किए समाधान निकालें। सीएम हेल्पलाइन लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए संचालित व्यवस्था है। इस हेल्पलाइन और समाधान ऑनलाइन जैसे कार्यक्रमों तक प्रकरण आने की जरूरत ही नहीं होना चाहिए। जिस स्तर पर समाधान संभव है उस समस्या को उसी स्तर पर हल करने पर पूरा प्रयास किया जाए। यह अधिकारियों का दायित्व भी है और जिम्मेदार प्रशासन का प्रत्यक्ष प्रमाण भी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में समाधान ऑनलाइन के माध्यम से विभिन्न जिलों के नागरिकों की लंबित समस्याओं का समाधान कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समाधान ऑनलाइन में आए विभिन्न प्रकरणों में लापरवाही के दोषी एक प्रभारी प्राचार्य के निलंबन, 4 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने और बीमा कम्पनी पर अर्थदण्ड लगाने के निर्देश दिये।अनेक समस्याओं का हुआ समाधान, दुग्ध विक्रय पर प्रोत्साहनमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिवनी जिले के पशुपालक श्री कुंदन गिरी गोस्वामी को दुग्ध विक्रय पर प्राप्त होने वाली राशि का भुगतान न होने के प्रकरण में समाधान ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान करवाया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के माध्यम से प्रदेश में दुग्ध विक्रेताओं को लाभान्वित करने के बारे में जिला स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। जबलपुर दुग्ध संघ को 6 करोड़ रुपए की राशि और ग्वालियर दुग्ध संघ को 2 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई है। प्रदेश में दुग्ध के विक्रय पर 2 से लेकर 6 रुपए तक बोनस देने और नई सहकारी समितियों के गठन की पहल हुई है। दुग्ध संकलन में वृद्धि हुई है। प्रदेश में जहां 934 नई दुग्ध संग्रहण समितियां बनी हैं, वहां लगभग 25 हजार दुधारू पशु भी बढ़े हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कलेक्टर्स को जिलों में शिविर लगाकर दुग्ध उत्पादन बढ़ाने, गौवंश के संरक्षण और सांची ब्रांड को अधिक लोकप्रिय बनाने के प्रयास करने को कहा। स्वरोजगार योजना की सब्सिडी मिलीः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन के उद्यमी श्री पीयुष काबरा को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में प्राप्त ऋण की सब्सिडी प्राप्त न होने के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए दोषी कर्मचारी को दंडित करने के निर्देश दिए। इस प्रकरण में आवेदक श्री काबरा को राशि प्राप्त हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वरोजगार योजना और अन्य योजनाओं में हितग्राहियों को समय-सीमा में ताभान्वित करने के निर्देश दिए।विद्यार्थियों को समय पर मिले डिग्रीमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जबलपुर निवासी डॉ. शरद कुमार शर्मा के मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर से डिग्री प्राप्त न होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए समस्त विश्वविद्यालयों द्वारा दीक्षांत समारोह आयोजित कर विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विभिन्न पाठ्यक्रमों के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को समय पर उपाधि प्राप्त हो जाए इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग और चिकित्सा शिक्षा अपने स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। बीमा कंपनी पर अर्थ दण्डमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शाजापुर जिले के श्री प्रेमसिंह जादौन को बीमा राशि का भुगतान करवाया। इस प्रकरण में बीमा कम्पनी ने फसल बीमा दावे के भुगतान में विलंब किया था। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संबंधित बीमा कम्पनी पर अर्थदण्ड रोपित करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नरसिंहपुर जिले के दाल मिल संचालक श्री नीलेश साहू को नियमानुसार मिलने वाली मण्डी शुल्क से छूट प्राप्त न होने के प्रकरण में समाधान करवाया। साथ ही इस तरह के लंबित मामलों में मण्डी फीस की प्रतिपूर्ति करवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समाधान ऑनलाइन में सागर जिले के एक प्रकरण में गुमशुदा बालिका की वापसी की कार्यवाही के लिए पुलिस प्रशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में अभियान संचालित कर ऐसे प्रकरणों में प्राथमिकता से की जाए। समाधान ऑनलाइन के माध्यम से अनूपपुर जिले की आवेदक सरोजदेवी नामदेव को पेंशन राशि प्राप्त हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लंबित पेंशन प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही करने को कहा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शिवपुरी जिले की छात्रा को प्रतिभा योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए।प्राचार्य निलंबितमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विदिशा जिले के छात्र श्री सुमित साहू को छात्रवृत्ति राशि का भुगतान करवाया। इस प्रकरण में संबंधित प्रभारी प्राचार्य को निलंबित किया गया है। समाधान ऑनलाइन में प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राही को दूसरी और तीसरी किश्त का भुगतान न किए जाने पर तत्कालीन एवं वर्तमान मुख्य नगरपालिका अधिकारी खरगौन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गये। मुख्यमंत्री की पहल पर आवेदक श्री महेश राठौर को योजना की राशि प्राप्त हुई। समाधान ऑनलाइन में प्रकरण आने पर रीवा जिले के आवेदक श्री मनीष तिवारी के नलजल योजना से पानी न मिलने के आवेदन पर समाधान की कार्यवाही की गई। समाधान की कार्यवाही करते हुए जल निगम रीवा ने क्षतिग्रस्त पाइप ताइन को दुरस्त कर जल प्रदाय सुनिश्चित किया गया। हरदा जिले के श्री मिथुन वर्मा द्वारा मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में अनुदान न मिलने की शिकायत की गई थी। समाधान ऑनलाइन में प्रकरण आने पर हितग्राही को जिला पंचायत ने राशि का भुगतान कर दिया है। इस प्रकरण में जिला परियोजना प्रबंधक मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं मुख्य प्रबंधक अग्रणी बैंक हरदा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।ये जिले और विभाग रहे अव्वलमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में जन समस्याएं तत्परता से हल करने वाले जिलों, शासकीय विभागों और अधिकारियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को जानकारी दी गई कि प्रदेश में आमजन की समस्याओं को हल करने में गुना जिला अव्वल है। प्रथम आठ जिलों में गुना, सिंगरौली, रायसेन, कटनी, सीहोर, शाजापुर, अलीराजपुर और अनूपपुर शामिल हैं। जिन विभागों ने सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता से हल करने का कार्य किया है उनमें ऊर्जा, नगरीय विकास एवं आवास, खाद्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और गृह विभाग शामिल हैं। जहां ऊर्जा विभाग ने 91 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण किया वहीं नगरीय विकास, खाद्य, पंचायत और गृह विभाग ने 88 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण करने…

READ MORE

शराब के लिए रुपये नहीं दिए तो मार दी चाकू 

जबलपुर : शराब पीने के लिये रूपये न देने पर मारपीट करते हुए चाकू से हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश सुरु कर दी है। यह है मामलामामला थाना संजीवनी नगर का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनं शक 29-7-25 की रात्रि रामकिशन रजक उम्र 54 वषर् निवासी सोनी कालोनी शास्त्रीनगर ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह ओरिएंटल कालेज में चोकीदारी का काम करता है दिनंळाक 29-7-25 को साइकिल से ओरिएंटल कॉलेज अपनी डियूटी करने जा रहा था रास्ते में उसके मटमैली रंग की एक्टिवा जैसी स्कूटी में तीन लड़के जाते हुये दिखे रास्ते मे रूक कर चाय टपरे से सिगरेट लेकर पी रहे थे, वह अपनी साईकिल से ओरिएंटल कालेज तरफ जा रहा था जैसे ही वह रामचंद्र मिशन आश्रम के आगे रात लगभग 8 बजे पहुँचा तीनों लड़के उसे ओवरटेक करते हुये उसे रोके एवं उसके साथ गाली गलौज करते हुये शराब पीने के लिये पैसों की मांग करने लगे, उसने रूपये देने से मना किया एवं अपनी साईकल पटक कर ओरिएंटल कॉलेज तरफ भागने लगा एवं अपने साथियों को आवाज लगाया उसके साथी ओरिएंटल कॉलेज से टाचर् लेकर उसकी तरफ भागते हुये आये तो तीनों लड़कों में से एक लडके ने उसके पीछे दौड़ते हुये चाकू से हमलाकर उसके कमर में चोट पहुँचा दी तथा अपनी स्कूटी से अंधमुख तरफ भागते हुये जान से मारने की धमकी दिये। तीनों लड़कों की उम्र 20-25 वषर् होगी वह उनकी गाड़ी का नम्बर नहीं देख पाया। रिपोटर् पर धारा 296, 119(1), 118(1), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

READ MORE

मध्यप्रदेश की सभी गोशालाएं चालू करवाने सौपा ज्ञापन 

जबलपुर मध्यप्रदेश की सभी गोशालाएं चालू करवाने गोसेवकों ने मंगलवार के दिन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए बंद पड़ी सभी गोशालायें चालू करवाने की मांग की है।15 दिनों में सभी गौशाला चालू करवाने की मांगज्ञापन सौपते हुए गोसेवकों में हरिओम (लालू) यादव ने बताया की मध्यप्रदेश के अन्दर 500 गोशाला है जो की पूरी गोशाला बंदपड़ी हुई है। जिसके कारण 500-1000 गौ माता की रोज हत्या हो रहीं है। गोसेवकों की मांग है की सभी गोशाला चालू करवाई जायें, जिससे गौमाता की हत्या होने से बचेगी। साथ ही गोसेवकों ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर 15 दिन की अन्दर सभी गोशालाये चालू नहीं होती है तो हम सब शहर वासी नेशनल हाइवे पर चक्का जाम करेंगे और कलेक्ट्रेट का घेराव भी करेंगे। इनकी मांगो यह भी शामिल है कि गोशाला चालू होने के बाद प्रत्येक गोशाला में 1-1 पशुचिकित्सक नियुक्त किया जाए। साथ ही यदि चक्का जाम करने की नोबत आई तो पशुचिकित्सकौ सहित पूरी जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी ।ये रहे मोजूदवही ज्ञापन सौपते समय खितौला निवासी लालू यादव खितौला उम्मीद राजू बर्मन बाबा बर्मन डीके तंतुवाय प्रेम कुशवाहा सौरभ साहू सोनू मोनू शैलेश अमिति पटेल बल्लू चौरसिया आदित्य, मुल्लु सुनील राजेश राज आशु सहित अन्य लोग मौजूद रहे

READ MORE

मध्यप्रदेश में मानसून मेहरबान, भारी बारिश का अलर्ट जारी

भोपाल : मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास के मुताबिक, मध्यप्रदेश में मॉनसून का स्ट्रांग सिस्टम फिर सक्रिय हुआ है, जिससे पश्चिमी मप्र में रेड अलर्ट और पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.” इसी वजह से अगले 48 घंटों में प्रदेश के 18 जिलों में भारी से भारी बारिश और अन्य जिलों में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है. मंगलवार को भोपाल समेत अन्य जिलों में दिनभर हुई बारिश की वजह से निचली बस्तियों में जलभराव की नौबत बन गई है, जिसकी वजह से प्रशासन ने बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. साथ ही कई जिलों में बुधवार को स्कूलों की छुट्टी भी जिला प्रशासन ने घोषित कर दी है.बुधवार को 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्टमौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां 4.5 से 8 इंच तक बारिश होने की संभावना है. इनमें राजगढ़, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना और श्योपुर शामिल है. इसके साथ ही भोपाल, विदिशा, सीहोर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, रीवा, सतना और जबलपुर समेत 36 जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा.अगले 24 घंटे में 18 जिलों में बाढ़ का अलर्टप्रदेश में हो रही तेज बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. डैम का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, गुना, नर्मदापुरम, विदिशा और रायसेन समेत कई जिलों में बस्तियों और कालोनियों में जलभराव की सूचना मिल रही है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो में प्रदेश के 18 जिलों में बाढ़ की चेतावनी दी है. इनमें अशोकनगर, बैतूल, भिंड, दतिया, देवास, गुना, ग्वालियर, हरदा, खंडवा, मुरैना, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, शाजापुर, श्योपुर, शिवपुरी और विदिशा जिले शामिल हैं. इन जिलों में मौसम विभाग ने अचानक बाढ़ आने की संभावना जताई है.बुधवार को भोपाल समेत इन जिलों में अवकाशभोपाल में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात से तेज बारिश हो रही है. मंगलवार को सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से निचली बस्तियों समेत कई कालोनियों में जलभराव की नौबत बन गई. भोपाल में मंगलवार को कई प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधन ने अवकाश घोषित कर दिया था. दिनभर हुई बारिश के बाद भोपाल कलेक्टर ने जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित कर दिया है. यह आदेश जिले में संचालित सभी एमपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड द्वारा संचालित स्कूलों में लागू होगा. इसके साथ ही नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, शिवपुरी और गुना जिले में नर्सरी से 12वीं तक स्कूलों की छुट्टी जिला प्रशासन ने घोषित की है.सीएम राइज स्कूल शिवपुरी से 20 बच्चों का रेस्क्यूशिवपुरी में तेज बारिश की वजह से सीएम राइज स्कूल में जलभराव हो गया. स्कूल में 20 बच्चे फंस गए, जिनका बाद में रेस्क्यू किया गया. वहीं विदिशा जिले के ग्यारसपुर में वैन का इंतजार कर रही एक बच्ची पानी के तेज बहाव में बह गई. हालांकि, वहां खड़े लोगों ने उसको बचा लिया. जबकि मुरैना बॉयज हायर सेकंडरी स्कूल की दीवार गिरने की सूचना भी है. हालांकि, इससे कोई जनहानि नहीं हुई. घटना सोमवार देर रात की है.

READ MORE

₹67,000 करोड़ की अनक्लेम्ड राशि बैंकों में पड़ी धूल फांक रही है, क्या आप इसका हिस्सा हैं?

देशभर के सरकारी और निजी बैंकों में ₹67,000 करोड़ से भी अधिक की जमा राशि बिना किसी दावेदार के वर्षों से पड़ी है। सरकार के अनुसार, इन राशियों पर अब तक न किसी खाताधारक ने दावा किया है, न उनके नामित व्यक्ति (Nominee) या कानूनी वारिसों ने।SBI में सबसे अधिक दावाविहीन रकमसिर्फ भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में ही ₹19,329.92 करोड़ की राशि अनक्लेम्ड पड़ी है। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक में ₹6,910.67 करोड़ और केनरा बैंक में ₹6,278.14 करोड़ की राशि भी बिना दावे के वर्षों से जमा है।निजी बैंक भी पीछे नहींप्रमुख निजी बैंकों में:• ICICI बैंक में ₹2,063.45 करोड़• HDFC बैंक में ₹1,609.56 करोड़इस प्रकार निजी बैंकों में कुल ₹8,673.72 करोड़ की राशि बिना किसी दावे के पड़ी हुई है। अनक्लेम्ड डिपॉजिट क्या होती है?यदि किसी सेविंग या करंट खाते में 10 वर्षों तक कोई ट्रांजैक्शन नहीं होता, या फिक्स्ड डिपॉजिट की मेच्योरिटी के 10 साल बाद भी रकम नहीं उठाई जाती, तो उसे अनक्लेम्ड डिपॉजिट कहा जाता है। ऐसी रकम को डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड (DEA Fund) में ट्रांसफर कर दिया जाता है, जिसे भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) संचालित करता है।ग़ैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों (NBFCs) को इस फंड में राशि ट्रांसफर करने की अनिवार्यता नहीं होती। UDGAM पोर्टल से करें अपनी राशि की जांचभारतीय रिज़र्व बैंक ने “UDGAM” नाम से एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति यह पता लगा सकता है कि उसके नाम पर किसी बैंक में कोई अनक्लेम्ड डिपॉजिट पड़ी है या नहीं।UDGAM पोर्टल लिंक (RBI) https://udgam.rbi.org.in/unclaimed-deposits/#/login कैसे करें उपयोग: लिंक पर क्लिक करें और रजिस्टर या लॉगिन करें OTP वेरिफिकेशन के बाद अपना नाम और बैंक चुनें पहचान के लिए PAN, पासपोर्ट, जन्मतिथि आदि में से कोई विवरण दर्ज करें सर्च बटन पर क्लिक करें और जानें क्या आपके नाम पर कोई राशि पड़ी है अगर कोई राशि दिखती है, तो संबंधित बैंक की दावेदारी प्रक्रिया फॉलो करेंअब तक 1 जुलाई 2025 तक 8.6 लाख से ज्यादा लोग इस पोर्टल का उपयोग कर चुके हैं। DEA फंड का उपयोग कहां होता है?डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड (DEA Fund) का उपयोग RBI द्वारा:• जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा• वित्तीय साक्षरता बढ़ाने• जागरूकता अभियान चलानेजैसे कार्यों में किया जाता है। क्या आप भी अपने पुराने बैंक खातों को भूल चुके हैं?UDGAM पोर्टल पर अभी लॉगिन करें और जांचें — कहीं आपकी भी कोई राशि तो बैंकों में छूट नहीं गई है?

READ MORE

ऑपरेशन महादेव में बड़ी सफलता: पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकी ढेर – अमित शाह ने लोकसभा में दी जानकारी

गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को लोकसभा में ‘ऑपरेशन महादेव’ को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के तहत सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है, जो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल थे। गृह मंत्री ने कहा कि खुफिया एजेंसियों से मिली सटीक जानकारी के आधार पर यह अभियान चलाया गया, जिसमें शामिल सभी आतंकी ढेर कर दिए गए। शाह ने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान हो चुकी है और जांच में यह साफ हो गया है कि वे पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड थे। सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहींशाह ने संसद को जानकारी दी कि इस पूरे ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों की बहादुरी और रणनीति की सराहना करते हुए कहा कि “यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ हमारी निर्णायक लड़ाई का प्रतीक है।” सरकार आतंक के खिलाफ सख्त रुख पर कायमलोकसभा में दिए अपने भाषण में गृह मंत्री ने यह भी दोहराया कि सरकार आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “भारत की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। आतंकवाद को उसकी भाषा में जवाब दिया जाएगा।” विपक्ष पर भी साधा निशानाअमित शाह ने विपक्ष के कुछ सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सुरक्षा से जुड़ी कार्रवाई को राजनीति का मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में आतंकवादियों और उनके नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने की दिशा में और भी तेज़ कदम उठाए जाएंगे।

READ MORE

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर सीजफायर पर राहुल गांधी और राजनाथ सिंह के बीच तीखी बहस

सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जोरदार बहस देखने को मिली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जब ऑपरेशन की जानकारी दे रहे थे, तभी नेता विपक्ष राहुल गांधी अपनी सीट से खड़े हुए और उन्होंने सवाल किया, “फिर आपने ऑपरेशन क्यों रोका?” इस सवाल ने सदन का माहौल गर्मा दिया।राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने बेहद कम समय में आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया और दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन जबरन नहीं रोका गया, बल्कि रणनीतिक कारणों से फिलहाल स्थगित किया गया है। रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि यदि कोई नया खतरा पैदा होता है, तो सैनिक कार्रवाई दोबारा शुरू होगी।राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि जब भारतीय सेना ने आतंक के ढांचे को तबाह कर दिया था, तो फिर अचानक सीजफायर की जरूरत क्यों पड़ी? उन्होंने सरकार से ऑपरेशन रोकने के पीछे की असली वजह बताने की मांग की। विपक्ष के अन्य नेताओं ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा और पूरी पारदर्शिता की अपेक्षा जताई।राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि जब भी सुरक्षा से जुड़े कोई कदम उठाए जाते हैं, विपक्ष सिर्फ भारत के नुकसान के आंकड़े पूछता है। जबकि सच्चाई यह है कि भारतीय सेना ने अपने सभी लक्ष्य सफलता से पूरे किए हैं।सदन में इस मुद्दे पर आगे भी लंबी बहस होने की संभावना है। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और विदेश मंत्री भी अपने विचार रख सकते हैं। देशभर में लोग इस बहस को बड़ी रुचि से देख रहे हैं, क्योंकि इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति जैसे अहम सवाल उठाए जा रहे हैं।

READ MORE

इंग्लैंड-भारत चौथे टेस्ट में ‘हैंडशेक विवाद’ पर गौतम गंभीर का तीखा जवाब

भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ‘हैंडशेक ड्रामा’ ने क्रिकेट जगत में खूब चर्चाएं बटोरीं। अंतिम दिन के खेल में जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ड्रॉ का प्रस्ताव रखा, भारतीय बल्लेबाज रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर इस कदम के लिए तैयार नहीं हुए। दोनों अपने शतकीय पारी के करीब थे—जडेजा 89 एवं सुंदर 80 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे।टेस्ट क्रिकेट के नियमों के मुताबिक, दोनों कप्तान सहमत हों तो खेल ड्रॉ पर समाप्त किया जा सकता है। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी व्यक्तिगत और टीम उपलब्धियों के लिए खेल जारी रखने का निर्णय लिया। इससे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की नाराजगी साफ झलकने लगी और उन्होंने विरोध के तौर पर अपने पार्ट-टाइम गेंदबाज हैरी ब्रुक को गेंद थमा दी। इसका मकसद यह था कि बल्लेबाज जल्दी अपने शतक पूरे कर लें।इस पूरे घटनाक्रम पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने बयान दिया, “अगर यही स्थिति इंग्लैंड के खिलाड़ी के साथ होती तो क्या वे भी मैच छोड़कर चले जाते? हमारे खिलाड़ियों ने कठिन हालात में शानदार खेल दिखाया और शतक बनाए। हम किसी को खुश करने नहीं, बल्कि अपने देश और टीम के लिए खेलते हैं।”स्टोक्स और जडेजा के बीच हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत भी हुई, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने खेल भावना का परिचय देते हुए मैच को बेहतरीन तरीके से समाप्त किया। जडेजा ने अपना शतक पूरा कर क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया। यह प्रकरण खेल Spirit, नियमों और टीम के रुख पर एक नई बहस भी लेकर आया।सोशल मीडिया पर भी इस ‘हैंडशेक विवाद’ की चर्चा काफी गर्म रही। भारत की ओर से साफ संदेश गया—अंतिम फैसले का अधिकार खिलाड़ियों के पास होता है, और परिस्थिति के अनुसार निर्णय लेना ही सही क्रिकेट है

READ MORE

ईशा अंबानी ने दिखाई भारतीय संस्कृति की झलक: कछनी बांधनी ने लूटी लाइमलाइट

मुंबई: अंबानी परिवार को दुनिया के सबसे धनी परिवारों में गिना जाता है, और इस परिवार के हर सदस्य की आलीशान जीवनशैली अक्सर चर्चा का विषय बनती है। परिवार के सदस्य, खासकर महिलाएं, किसी भी कार्यक्रम में अपने पहनावे और गहनों से सबका ध्यान खींच लेती हैं। हाल ही में, नीता और मुकेश अंबानी की लाडली ईशा अंबानी ने अपने खास लुक से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। बांधनी के आउटफिट में ईशा अंबानी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ईशा अंबानी अपनी फैशन समझ से हमेशा लोगों को प्रेरित करती रही हैं, और उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं। ईशा का यह नया लुक ‘टॉक ऑफ द टाउन’ बन गया है। ईशा ने एक खूबसूरत बांधनी गाउन पहना था, जो भारतीय परंपरा को इतालवी फैशन के साथ बेहद खूबसूरती से जोड़ रहा था। भारतीय कारीगरों द्वारा कछनी क्लासिक बांधनी (टाई एंड डाई) तकनीक का उपयोगईशा अंबानी का यह खूबसूरत गाउन जाने-माने डिजाइनर रॉबर्टो कैवली के साथ मिलकर बनाया गया है। इस सुंदर गुलाबी स्लीवलेस गाउन को हाथ से बनाने में महीनों का समय लगा। ईशा के इस गाउन को बनाने में भारतीय कारीगरों द्वारा कछनी क्लासिक बांधनी (टाई एंड डाई) तकनीक का उपयोग किया गया है, जिसके कारण इसमें भारतीय संस्कृति की एक झलक साफ नजर आती है। बांधनी प्रिंट के साथ इटली के डिजाइनर की कला ने इस ड्रेस को और भी शाही और खास लुक दिया। भारतीय कारीगरी और इतालवी डिजाइन के इस मिश्रण से यह अनोखा गाउन तैयार हुआ। इस गाउन में ईशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। देखने में यह गाउन एक साड़ी जैसा लग रहा था, जिसके ऊपरी हिस्से को हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज की तरह, जबकि निचले हिस्से को बिना लेयर वाली सीधी स्कर्ट की तरह डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही इस गाउन को पल्लू की तरह एक ट्रेल भी दी गई है। ईशा ने इस खूबसूरत गाउन के साथ न्यूनतम ज्वेलरी पहनी है। इसमें उन्होंने डायमंड ड्रॉप इयररिंग्स, पतला ब्रेसलेट और रिंग्स शामिल किए हैं। मेकअप की बात करें तो ईशा ने इसके साथ ग्लोइंग मेकअप किया था।

READ MORE