भारतीय सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्म सीरीज़ ‘बाहुबली’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने जा रही है, लेकिन इस बार नए अंदाज़ में। निर्देशक एस.एस. राजामौली ने घोषणा की है कि ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ (2015) और ‘बाहुबली 2: द कॉन्क्लूज़न’ (2017) को मिलाकर तैयार किया गया नया संस्करण ‘बाहुबली: द एपिक’ इस साल 31 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा।
इस फिल्म को दो भागों को एकीकृत कर री-एडिट किया गया है ताकि दर्शकों को पूरी कहानी एक साथ देखने का अनुभव मिल सके। प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और सत्यराज जैसे सभी प्रमुख कलाकार इस संस्करण में नजर आएंगे।
‘बाहुबली: द एपिक’ भारत के साथ-साथ अमेरिका, फ्रांस, जापान जैसे देशों में भी रिलीज़ होगी और इसे हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम में प्रदर्शित किया जाएगा। राजामौली ने इसे बाहुबली की 10वीं वर्षगांठ पर दर्शकों के लिए एक विशेष भेंट बताया है। दर्शक अब एक बार फिर महिष्मती की महागाथा को एक नई रूपरेखा में देख सकेंगे।