Chandan Mishra Murder Case: चंदन को मारने वाले तौसीफ पर बड़े एक्शन की तैयारी!
Chandan Mishra Murder Case: पटना के पारस अस्पताल में इलाजरत कैदी चंदन मिश्रा हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों को पटना पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है. पटना पुलिस सभी अपराधियों को कोलकाता से पटना लेकर आ गई है. यहां चारों आरोपियों को पटना के लोदीपुर स्थित एसटीएफ के हेड क्वार्टर बिल्डिंग में रखा गया है. यहीं सभी अपराधियों से पूछताछ चल रही है. जानकारी के मुताबिक, पूछताछ के बाद सभी का मेडिकल करवाया जाएगा. उसके बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर शेरू सिंह ने जेल से ही चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश रची थी और अपने एक खास गुर्गे यानी मुख्य शूटर तौसीफ रजा उर्फ बादशाह को इसकी सुपारी दी थी. बताया जा रहा है कि शेरू सिंह और शूटर तौसीफ के बीच दोस्ती पटना की बेऊर जेल में हुई थी. चंदन मिश्रा की हत्या के सिलसिले में बिहार एसटीएफ ने बीते शुक्रवार (18 जुलाई) को जेल में शेरू सिंह से भी पूछताछ की थी. बता दें कि 17 जुलाई की सुबह अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में ही सजायाफ्ता चंदन मिश्रा की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. सीसीटीवी फुटेज में पांचों शूटरों के चेहरे कैद हो गए थे. इस कांड को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी तौसीफ कोलकाता भाग गया था. पुलिस ने कोलकाता से तौसीफ के साथ-साथ उसके मौसेरे भाई निशु खान, सहयोगी हर्ष और भीम को गिरफ्तार किया है. सभी को पटना लाया गया है. जिस कार से तौसीफ रजा फरार हुआ था, उसे भी कोलकाता से जब्त कर लिया गया है. प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि चंदन की हत्या की साजिश पटना के समनपुरा इलाके में निशु खान के आवास पर ही रची गई थी.