News of India

Chandan Mishra Murder Case: चंदन को मारने वाले तौसीफ पर बड़े एक्शन की तैयारी!

Chandan Mishra Murder Case: पटना के पारस अस्पताल में इलाजरत कैदी चंदन मिश्रा हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों को पटना पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है. पटना पुलिस सभी अपराधियों को कोलकाता से पटना लेकर आ गई है. यहां चारों आरोपियों को पटना के लोदीपुर स्थित एसटीएफ के हेड क्वार्टर बिल्डिंग में रखा गया है. यहीं सभी अपराधियों से पूछताछ चल रही है. जानकारी के मुताबिक, पूछताछ के बाद सभी का मेडिकल करवाया जाएगा. उसके बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर शेरू सिंह ने जेल से ही चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश रची थी और अपने एक खास गुर्गे यानी मुख्य शूटर तौसीफ रजा उर्फ बादशाह को इसकी सुपारी दी थी. बताया जा रहा है कि शेरू सिंह और शूटर तौसीफ के बीच दोस्ती पटना की बेऊर जेल में हुई थी. चंदन मिश्रा की हत्या के सिलसिले में बिहार एसटीएफ ने बीते शुक्रवार (18 जुलाई) को जेल में शेरू सिंह से भी पूछताछ की थी. बता दें कि 17 जुलाई की सुबह अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में ही सजायाफ्ता चंदन मिश्रा की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. सीसीटीवी फुटेज में पांचों शूटरों के चेहरे कैद हो गए थे. इस कांड को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी तौसीफ कोलकाता भाग गया था. पुलिस ने कोलकाता से तौसीफ के साथ-साथ उसके मौसेरे भाई निशु खान, सहयोगी हर्ष और भीम को गिरफ्तार किया है. सभी को पटना लाया गया है. जिस कार से तौसीफ रजा फरार हुआ था, उसे भी कोलकाता से जब्त कर लिया गया है. प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि चंदन की हत्या की साजिश पटना के समनपुरा इलाके में निशु खान के आवास पर ही रची गई थी.

READ MORE

बिहार: मुंगेर में अवैध गन फैक्ट्री का भंड़ाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री जब्त, 3 गिरफ्तार

बिहार के मुंगेर के मुफस्सिल थाना इलाके के दियारा में चल रहे अवैध हथियार निर्माण कंपनी का भंडाफोड़ किया गया है. साथ ही पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. बिहार के मुंगेर के मुफस्सिल थाना इलाके के दियारा में चल रहे अवैध हथियार निर्माण कंपनी का भंडाफोड़ किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद और मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी कार्रवाई की. इस दौरान पुरानी मखना अगरसिया बहियार स्थित मुकेश यादव के बासा के समीप झाड़ी में संचालित मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया और हथियार बनाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान मो. नौशाद, मो. शमशाद और मो. शजमुल उर्फ छोटू के रूप में हुई है. गिरफ्तार सभी आरोपी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने मौके से पांच बेस मशीन , दो ड्रिल मशीन, सात अर्धनिर्मित पिस्टल, मैग्जीन सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया है. मामले का खुलासा करते हुए एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि हथियार निर्माण की गुप्त सूचना पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दियारा में छापेमारी की गई थी.

READ MORE

सिर मुंडवाकर चेहरे पर पोती कालिख, लोगों ने दी लड़की छेड़ने की सजा, वीडियो देख एक्शन में आई पुलिस

बेतिया के मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों को छेड़छाड़ करने पर लोगों  ने ऐसी सजा दी कि वह वायरल हो गई. आरोपियों को सजा देने के नाम पर ग्रामीणों ने उन्हें सिर मुंडवाकर उनके चेहरे पर कालिख पोत दी और चप्पल से उनकी जमकर पिटाई की.  बिहार में बेतिया के मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों को छेड़छाड़ करने पर लोगों  ने ऐसी सजा दी कि वह वायरल हो गई. आरोपियों को सजा देने के नाम पर ग्रामीणों ने उन्हें सिर मुंडवाकर उनके चेहरे पर कालिख पोत दी और चप्पल से उनकी जमकर पिटाई की.  इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हलचल मच गई. साथ की घटना के पीछे की सारी कहानी भी सामने आई .  जानकारी के अनुसार इन दोनों लड़कों ने एक लड़की से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया था.कुछ ग्रामीणों ने देख लिया और इस तरह सजा दी गई. फिलहाल पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है. मामले की भी जांच की जा रही है. आरोपियों के ऊपर कारवाई की जाएगी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों युवकों को पकड़कर उनका सिर आधा मुंडवाया जा रहा है, चेहरे पर कालिख और चुना पोता जा रहा है, और फिर चप्पल से पिटाई की जा रही है. इस दौरान दोनों युवक रहम की भीख मांगते हुए नजर आते हैं.

READ MORE