संसद सत्र में गर्मा-गर्मी: BJP सांसद का विपक्ष पर हमला, ‘नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल 2025’ पेश होने की संभावना
संसद के मानसून सत्र के शुरुआती दो दिन बिना किसी कार्यवाही के व्यतीत होने के बाद बुधवार को सदन में हलचल तेज़ हो गई। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद जगन्नाथ सरकार ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला करते हुए उन पर सदन में अवरोध पैदा करने और जनता का समय एवं धन बर्बाद करने का आरोप लगाया। समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा, “सरकार हमेशा सक्रिय रहती है, लेकिन विपक्ष खासकर INDIA गठबंधन के सांसद जानबूझकर हंगामा कर रहे हैं। यह जनता के पैसों की बर्बादी है और इसके लिए विपक्ष पूरी तरह जिम्मेदार है।” ‘नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल 2025’ आज हो सकता है पेशइसी बीच, सरकार ‘नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल 2025’ को लोकसभा में पेश करने की तैयारी में है। यह बिल खेलों के विकास, खिलाड़ियों की बेहतरी और पारदर्शिता व नैतिकता सुनिश्चित करने के लिए लाया जा रहा है। लोकसभा सचिवालय की कार्यसूची के अनुसार, युवा मामले और खेल मंत्री मंसुख मांडविया इस बिल को सदन में पेश कर सकते हैं। इस विधेयक का उद्देश्य ओलंपिक चार्टर, पैरालंपिक चार्टर और अंतरराष्ट्रीय खेल मानकों के अनुरूप खेल प्रशासन में सुधार करना है। ‘ऑपरेशन रेशन सिंदूर’ पर चर्चा का समय बढ़ासंसद में चर्चित मुद्दे ‘ऑपरेशन रेशन सिंदूर’ पर चर्चा के समय को 9 घंटे तक बढ़ा दिया गया है। यह चर्चा सत्र का केंद्रबिंदु बनी हुई है, जिससे अन्य महत्वपूर्ण विधेयकों और विषयों पर चर्चा प्रभावित हो सकती है। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण की मांगदूसरी ओर, विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण की मांग उठाई है। विपक्षी सांसदों का कहना है कि इस प्रक्रिया में गड़बड़ी लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए खतरा बन सकती है। राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, सैयद नासिर हुसैन, रानी अशोकराव पाटिल, और रणता रंजन ने इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की है। वहीं, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने इसे लोकतंत्र के लिए गंभीर चुनौती बताया है।