News of India

समाधान ऑनलाइन में सुलझे अनेक लंबित प्रकरण,प्रभारी प्राचार्य निलंबित,4 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, बीमा कम्पनी पर अर्थदण्ड

जबलपुर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि नागरिकों की ऐसी समस्याएं जो बहुत समय से किसी प्रशासनिक प्रकिया के कारण लंबित हैं और उससे हितग्राही अपने अधिकार को प्राप्त करने से वंचित हो रहा है तो प्रशासन से जुड़े प्रत्येक अधिकारी का यह दायित्व है कि उस लंबित कार्य का बिना देर किए समाधान निकालें। सीएम हेल्पलाइन लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए संचालित व्यवस्था है। इस हेल्पलाइन और समाधान ऑनलाइन जैसे कार्यक्रमों तक प्रकरण आने की जरूरत ही नहीं होना चाहिए। जिस स्तर पर समाधान संभव है उस समस्या को उसी स्तर पर हल करने पर पूरा प्रयास किया जाए। यह अधिकारियों का दायित्व भी है और जिम्मेदार प्रशासन का प्रत्यक्ष प्रमाण भी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में समाधान ऑनलाइन के माध्यम से विभिन्न जिलों के नागरिकों की लंबित समस्याओं का समाधान कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समाधान ऑनलाइन में आए विभिन्न प्रकरणों में लापरवाही के दोषी एक प्रभारी प्राचार्य के निलंबन, 4 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने और बीमा कम्पनी पर अर्थदण्ड लगाने के निर्देश दिये।अनेक समस्याओं का हुआ समाधान, दुग्ध विक्रय पर प्रोत्साहनमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिवनी जिले के पशुपालक श्री कुंदन गिरी गोस्वामी को दुग्ध विक्रय पर प्राप्त होने वाली राशि का भुगतान न होने के प्रकरण में समाधान ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान करवाया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के माध्यम से प्रदेश में दुग्ध विक्रेताओं को लाभान्वित करने के बारे में जिला स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। जबलपुर दुग्ध संघ को 6 करोड़ रुपए की राशि और ग्वालियर दुग्ध संघ को 2 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई है। प्रदेश में दुग्ध के विक्रय पर 2 से लेकर 6 रुपए तक बोनस देने और नई सहकारी समितियों के गठन की पहल हुई है। दुग्ध संकलन में वृद्धि हुई है। प्रदेश में जहां 934 नई दुग्ध संग्रहण समितियां बनी हैं, वहां लगभग 25 हजार दुधारू पशु भी बढ़े हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कलेक्टर्स को जिलों में शिविर लगाकर दुग्ध उत्पादन बढ़ाने, गौवंश के संरक्षण और सांची ब्रांड को अधिक लोकप्रिय बनाने के प्रयास करने को कहा। स्वरोजगार योजना की सब्सिडी मिलीः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन के उद्यमी श्री पीयुष काबरा को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में प्राप्त ऋण की सब्सिडी प्राप्त न होने के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए दोषी कर्मचारी को दंडित करने के निर्देश दिए। इस प्रकरण में आवेदक श्री काबरा को राशि प्राप्त हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वरोजगार योजना और अन्य योजनाओं में हितग्राहियों को समय-सीमा में ताभान्वित करने के निर्देश दिए।विद्यार्थियों को समय पर मिले डिग्रीमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जबलपुर निवासी डॉ. शरद कुमार शर्मा के मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर से डिग्री प्राप्त न होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए समस्त विश्वविद्यालयों द्वारा दीक्षांत समारोह आयोजित कर विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विभिन्न पाठ्यक्रमों के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को समय पर उपाधि प्राप्त हो जाए इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग और चिकित्सा शिक्षा अपने स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। बीमा कंपनी पर अर्थ दण्डमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शाजापुर जिले के श्री प्रेमसिंह जादौन को बीमा राशि का भुगतान करवाया। इस प्रकरण में बीमा कम्पनी ने फसल बीमा दावे के भुगतान में विलंब किया था। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संबंधित बीमा कम्पनी पर अर्थदण्ड रोपित करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नरसिंहपुर जिले के दाल मिल संचालक श्री नीलेश साहू को नियमानुसार मिलने वाली मण्डी शुल्क से छूट प्राप्त न होने के प्रकरण में समाधान करवाया। साथ ही इस तरह के लंबित मामलों में मण्डी फीस की प्रतिपूर्ति करवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समाधान ऑनलाइन में सागर जिले के एक प्रकरण में गुमशुदा बालिका की वापसी की कार्यवाही के लिए पुलिस प्रशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में अभियान संचालित कर ऐसे प्रकरणों में प्राथमिकता से की जाए। समाधान ऑनलाइन के माध्यम से अनूपपुर जिले की आवेदक सरोजदेवी नामदेव को पेंशन राशि प्राप्त हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लंबित पेंशन प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही करने को कहा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शिवपुरी जिले की छात्रा को प्रतिभा योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए।प्राचार्य निलंबितमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विदिशा जिले के छात्र श्री सुमित साहू को छात्रवृत्ति राशि का भुगतान करवाया। इस प्रकरण में संबंधित प्रभारी प्राचार्य को निलंबित किया गया है। समाधान ऑनलाइन में प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राही को दूसरी और तीसरी किश्त का भुगतान न किए जाने पर तत्कालीन एवं वर्तमान मुख्य नगरपालिका अधिकारी खरगौन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गये। मुख्यमंत्री की पहल पर आवेदक श्री महेश राठौर को योजना की राशि प्राप्त हुई। समाधान ऑनलाइन में प्रकरण आने पर रीवा जिले के आवेदक श्री मनीष तिवारी के नलजल योजना से पानी न मिलने के आवेदन पर समाधान की कार्यवाही की गई। समाधान की कार्यवाही करते हुए जल निगम रीवा ने क्षतिग्रस्त पाइप ताइन को दुरस्त कर जल प्रदाय सुनिश्चित किया गया। हरदा जिले के श्री मिथुन वर्मा द्वारा मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में अनुदान न मिलने की शिकायत की गई थी। समाधान ऑनलाइन में प्रकरण आने पर हितग्राही को जिला पंचायत ने राशि का भुगतान कर दिया है। इस प्रकरण में जिला परियोजना प्रबंधक मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं मुख्य प्रबंधक अग्रणी बैंक हरदा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।ये जिले और विभाग रहे अव्वलमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में जन समस्याएं तत्परता से हल करने वाले जिलों, शासकीय विभागों और अधिकारियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को जानकारी दी गई कि प्रदेश में आमजन की समस्याओं को हल करने में गुना जिला अव्वल है। प्रथम आठ जिलों में गुना, सिंगरौली, रायसेन, कटनी, सीहोर, शाजापुर, अलीराजपुर और अनूपपुर शामिल हैं। जिन विभागों ने सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता से हल करने का कार्य किया है उनमें ऊर्जा, नगरीय विकास एवं आवास, खाद्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और गृह विभाग शामिल हैं। जहां ऊर्जा विभाग ने 91 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण किया वहीं नगरीय विकास, खाद्य, पंचायत और गृह विभाग ने 88 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण करने…

READ MORE

मध्यप्रदेश की सभी गोशालाएं चालू करवाने सौपा ज्ञापन 

जबलपुर मध्यप्रदेश की सभी गोशालाएं चालू करवाने गोसेवकों ने मंगलवार के दिन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए बंद पड़ी सभी गोशालायें चालू करवाने की मांग की है।15 दिनों में सभी गौशाला चालू करवाने की मांगज्ञापन सौपते हुए गोसेवकों में हरिओम (लालू) यादव ने बताया की मध्यप्रदेश के अन्दर 500 गोशाला है जो की पूरी गोशाला बंदपड़ी हुई है। जिसके कारण 500-1000 गौ माता की रोज हत्या हो रहीं है। गोसेवकों की मांग है की सभी गोशाला चालू करवाई जायें, जिससे गौमाता की हत्या होने से बचेगी। साथ ही गोसेवकों ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर 15 दिन की अन्दर सभी गोशालाये चालू नहीं होती है तो हम सब शहर वासी नेशनल हाइवे पर चक्का जाम करेंगे और कलेक्ट्रेट का घेराव भी करेंगे। इनकी मांगो यह भी शामिल है कि गोशाला चालू होने के बाद प्रत्येक गोशाला में 1-1 पशुचिकित्सक नियुक्त किया जाए। साथ ही यदि चक्का जाम करने की नोबत आई तो पशुचिकित्सकौ सहित पूरी जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी ।ये रहे मोजूदवही ज्ञापन सौपते समय खितौला निवासी लालू यादव खितौला उम्मीद राजू बर्मन बाबा बर्मन डीके तंतुवाय प्रेम कुशवाहा सौरभ साहू सोनू मोनू शैलेश अमिति पटेल बल्लू चौरसिया आदित्य, मुल्लु सुनील राजेश राज आशु सहित अन्य लोग मौजूद रहे

READ MORE

इंदौर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, BJP नेता पर जानलेवा हमले का आरोप

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गिरफ्तारी की निंदा करते हुए इसे असंवैधानिक और राजनीतिक प्रतिशोध का नतीजा बताया. पटवारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने सत्ता के इस दुरुपयोग को उठाने के लिए डीजीपी से मिलने की मांग की है. MP News: इंदौर नगर निगम के विपक्षी नेता चिंटू चौकसे को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई चौकसे और उनके परिवार के बीजेपी नेता कपिल पाठक के परिवार के बीच हुए झगड़े के बाद हुई. चिंटू चौकसेकी गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने मध्य प्रदेश  सरकार पर अपने सदस्यों को गलत तरीके से निशाना बनाने का आरोप लगाया. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह ने बताया कि बीती शनिवार रात चौकसे और बीजेपी नेता कपिल पाठक के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि दोनों परिवारों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें पाठक के सिर पर गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया. पुलिस को दिए गए अपने बयान में पाठक ने चौकसे पर रॉड से हमला करने का आरोप लगाया.  पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में भी डॉक्टर ने पाठक के सिर पर गहरे घाव की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि चौकसे के अलावा 7 अन्य लोगों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

READ MORE

MP: खंडवा में आवारा कुत्तों का आतंक, अलग- अलग हमलों में बुरी तरह घायल हुए 10 मासूम बच्चे

मध्यप्रदेश के खंडवा में आवारा कुत्तों के अलग- अलग हमले में 10 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है. सभी बच्चे खान वली शाह इलाके के हैं. देशभर में आम लोगों पर आवारा कुत्तों के हमलों की खबरें आम होती जा रही है. कुछ मामलों में बच्चों और बुजुर्गों ने जान भी गंवाई है. ताजा केस मध्यप्रदेश के खंडवा का है जहां इसी तरह आवारा कुत्तों के अलग- अलग हमले में 10 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खंडवा जिला अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर एमएल कलामे ने बताया कि सभी बच्चे खान वली शाह इलाके के हैं. उन्होंने बताया कि बच्चों को सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है और कुत्तों के काटने से लगी चोटों का इलाज चल रहा है.उन्होंने बताया कि सभी बच्चे ठीक हैं. बता दें कि कुछ समय पहले एमपी के ग्वालियर में कुत्तों का भयंकर आतंक दिखा था. तब डॉग बाइट की अब तक की सबसे डरावनी घटना सामने आई था. यहां 7 साल के एलकेजी में पढ़ने वाले मासूम बच्चे पर अचानक सड़क के कुत्तों ने हमला कर दिया. मूलतः पन्ना का रहने वाला बच्चा रविकांत पटेल मंदिर जा रहा था जब 3 से 4 स्ट्रीट डॉग्स ने उसपर हमला कर दिया. ये घटना सचिन तेंदुलकर रोड स्थित सारदा बालराम आवासीय स्कूल की थी.

READ MORE