News of India

शराब के लिए रुपये नहीं दिए तो मार दी चाकू 

जबलपुर : शराब पीने के लिये रूपये न देने पर मारपीट करते हुए चाकू से हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश सुरु कर दी है। यह है मामलामामला थाना संजीवनी नगर का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनं शक 29-7-25 की रात्रि रामकिशन रजक उम्र 54 वषर् निवासी सोनी कालोनी शास्त्रीनगर ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह ओरिएंटल कालेज में चोकीदारी का काम करता है दिनंळाक 29-7-25 को साइकिल से ओरिएंटल कॉलेज अपनी डियूटी करने जा रहा था रास्ते में उसके मटमैली रंग की एक्टिवा जैसी स्कूटी में तीन लड़के जाते हुये दिखे रास्ते मे रूक कर चाय टपरे से सिगरेट लेकर पी रहे थे, वह अपनी साईकिल से ओरिएंटल कालेज तरफ जा रहा था जैसे ही वह रामचंद्र मिशन आश्रम के आगे रात लगभग 8 बजे पहुँचा तीनों लड़के उसे ओवरटेक करते हुये उसे रोके एवं उसके साथ गाली गलौज करते हुये शराब पीने के लिये पैसों की मांग करने लगे, उसने रूपये देने से मना किया एवं अपनी साईकल पटक कर ओरिएंटल कॉलेज तरफ भागने लगा एवं अपने साथियों को आवाज लगाया उसके साथी ओरिएंटल कॉलेज से टाचर् लेकर उसकी तरफ भागते हुये आये तो तीनों लड़कों में से एक लडके ने उसके पीछे दौड़ते हुये चाकू से हमलाकर उसके कमर में चोट पहुँचा दी तथा अपनी स्कूटी से अंधमुख तरफ भागते हुये जान से मारने की धमकी दिये। तीनों लड़कों की उम्र 20-25 वषर् होगी वह उनकी गाड़ी का नम्बर नहीं देख पाया। रिपोटर् पर धारा 296, 119(1), 118(1), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

READ MORE

मध्यप्रदेश में मानसून मेहरबान, भारी बारिश का अलर्ट जारी

भोपाल : मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास के मुताबिक, मध्यप्रदेश में मॉनसून का स्ट्रांग सिस्टम फिर सक्रिय हुआ है, जिससे पश्चिमी मप्र में रेड अलर्ट और पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.” इसी वजह से अगले 48 घंटों में प्रदेश के 18 जिलों में भारी से भारी बारिश और अन्य जिलों में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है. मंगलवार को भोपाल समेत अन्य जिलों में दिनभर हुई बारिश की वजह से निचली बस्तियों में जलभराव की नौबत बन गई है, जिसकी वजह से प्रशासन ने बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. साथ ही कई जिलों में बुधवार को स्कूलों की छुट्टी भी जिला प्रशासन ने घोषित कर दी है.बुधवार को 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्टमौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां 4.5 से 8 इंच तक बारिश होने की संभावना है. इनमें राजगढ़, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना और श्योपुर शामिल है. इसके साथ ही भोपाल, विदिशा, सीहोर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, रीवा, सतना और जबलपुर समेत 36 जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा.अगले 24 घंटे में 18 जिलों में बाढ़ का अलर्टप्रदेश में हो रही तेज बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. डैम का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, गुना, नर्मदापुरम, विदिशा और रायसेन समेत कई जिलों में बस्तियों और कालोनियों में जलभराव की सूचना मिल रही है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो में प्रदेश के 18 जिलों में बाढ़ की चेतावनी दी है. इनमें अशोकनगर, बैतूल, भिंड, दतिया, देवास, गुना, ग्वालियर, हरदा, खंडवा, मुरैना, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, शाजापुर, श्योपुर, शिवपुरी और विदिशा जिले शामिल हैं. इन जिलों में मौसम विभाग ने अचानक बाढ़ आने की संभावना जताई है.बुधवार को भोपाल समेत इन जिलों में अवकाशभोपाल में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात से तेज बारिश हो रही है. मंगलवार को सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से निचली बस्तियों समेत कई कालोनियों में जलभराव की नौबत बन गई. भोपाल में मंगलवार को कई प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधन ने अवकाश घोषित कर दिया था. दिनभर हुई बारिश के बाद भोपाल कलेक्टर ने जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित कर दिया है. यह आदेश जिले में संचालित सभी एमपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड द्वारा संचालित स्कूलों में लागू होगा. इसके साथ ही नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, शिवपुरी और गुना जिले में नर्सरी से 12वीं तक स्कूलों की छुट्टी जिला प्रशासन ने घोषित की है.सीएम राइज स्कूल शिवपुरी से 20 बच्चों का रेस्क्यूशिवपुरी में तेज बारिश की वजह से सीएम राइज स्कूल में जलभराव हो गया. स्कूल में 20 बच्चे फंस गए, जिनका बाद में रेस्क्यू किया गया. वहीं विदिशा जिले के ग्यारसपुर में वैन का इंतजार कर रही एक बच्ची पानी के तेज बहाव में बह गई. हालांकि, वहां खड़े लोगों ने उसको बचा लिया. जबकि मुरैना बॉयज हायर सेकंडरी स्कूल की दीवार गिरने की सूचना भी है. हालांकि, इससे कोई जनहानि नहीं हुई. घटना सोमवार देर रात की है.

READ MORE

₹67,000 करोड़ की अनक्लेम्ड राशि बैंकों में पड़ी धूल फांक रही है, क्या आप इसका हिस्सा हैं?

देशभर के सरकारी और निजी बैंकों में ₹67,000 करोड़ से भी अधिक की जमा राशि बिना किसी दावेदार के वर्षों से पड़ी है। सरकार के अनुसार, इन राशियों पर अब तक न किसी खाताधारक ने दावा किया है, न उनके नामित व्यक्ति (Nominee) या कानूनी वारिसों ने।SBI में सबसे अधिक दावाविहीन रकमसिर्फ भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में ही ₹19,329.92 करोड़ की राशि अनक्लेम्ड पड़ी है। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक में ₹6,910.67 करोड़ और केनरा बैंक में ₹6,278.14 करोड़ की राशि भी बिना दावे के वर्षों से जमा है।निजी बैंक भी पीछे नहींप्रमुख निजी बैंकों में:• ICICI बैंक में ₹2,063.45 करोड़• HDFC बैंक में ₹1,609.56 करोड़इस प्रकार निजी बैंकों में कुल ₹8,673.72 करोड़ की राशि बिना किसी दावे के पड़ी हुई है। अनक्लेम्ड डिपॉजिट क्या होती है?यदि किसी सेविंग या करंट खाते में 10 वर्षों तक कोई ट्रांजैक्शन नहीं होता, या फिक्स्ड डिपॉजिट की मेच्योरिटी के 10 साल बाद भी रकम नहीं उठाई जाती, तो उसे अनक्लेम्ड डिपॉजिट कहा जाता है। ऐसी रकम को डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड (DEA Fund) में ट्रांसफर कर दिया जाता है, जिसे भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) संचालित करता है।ग़ैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों (NBFCs) को इस फंड में राशि ट्रांसफर करने की अनिवार्यता नहीं होती। UDGAM पोर्टल से करें अपनी राशि की जांचभारतीय रिज़र्व बैंक ने “UDGAM” नाम से एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति यह पता लगा सकता है कि उसके नाम पर किसी बैंक में कोई अनक्लेम्ड डिपॉजिट पड़ी है या नहीं।UDGAM पोर्टल लिंक (RBI) https://udgam.rbi.org.in/unclaimed-deposits/#/login कैसे करें उपयोग: लिंक पर क्लिक करें और रजिस्टर या लॉगिन करें OTP वेरिफिकेशन के बाद अपना नाम और बैंक चुनें पहचान के लिए PAN, पासपोर्ट, जन्मतिथि आदि में से कोई विवरण दर्ज करें सर्च बटन पर क्लिक करें और जानें क्या आपके नाम पर कोई राशि पड़ी है अगर कोई राशि दिखती है, तो संबंधित बैंक की दावेदारी प्रक्रिया फॉलो करेंअब तक 1 जुलाई 2025 तक 8.6 लाख से ज्यादा लोग इस पोर्टल का उपयोग कर चुके हैं। DEA फंड का उपयोग कहां होता है?डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड (DEA Fund) का उपयोग RBI द्वारा:• जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा• वित्तीय साक्षरता बढ़ाने• जागरूकता अभियान चलानेजैसे कार्यों में किया जाता है। क्या आप भी अपने पुराने बैंक खातों को भूल चुके हैं?UDGAM पोर्टल पर अभी लॉगिन करें और जांचें — कहीं आपकी भी कोई राशि तो बैंकों में छूट नहीं गई है?

READ MORE

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर सीजफायर पर राहुल गांधी और राजनाथ सिंह के बीच तीखी बहस

सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जोरदार बहस देखने को मिली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जब ऑपरेशन की जानकारी दे रहे थे, तभी नेता विपक्ष राहुल गांधी अपनी सीट से खड़े हुए और उन्होंने सवाल किया, “फिर आपने ऑपरेशन क्यों रोका?” इस सवाल ने सदन का माहौल गर्मा दिया।राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने बेहद कम समय में आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया और दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन जबरन नहीं रोका गया, बल्कि रणनीतिक कारणों से फिलहाल स्थगित किया गया है। रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि यदि कोई नया खतरा पैदा होता है, तो सैनिक कार्रवाई दोबारा शुरू होगी।राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि जब भारतीय सेना ने आतंक के ढांचे को तबाह कर दिया था, तो फिर अचानक सीजफायर की जरूरत क्यों पड़ी? उन्होंने सरकार से ऑपरेशन रोकने के पीछे की असली वजह बताने की मांग की। विपक्ष के अन्य नेताओं ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा और पूरी पारदर्शिता की अपेक्षा जताई।राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि जब भी सुरक्षा से जुड़े कोई कदम उठाए जाते हैं, विपक्ष सिर्फ भारत के नुकसान के आंकड़े पूछता है। जबकि सच्चाई यह है कि भारतीय सेना ने अपने सभी लक्ष्य सफलता से पूरे किए हैं।सदन में इस मुद्दे पर आगे भी लंबी बहस होने की संभावना है। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और विदेश मंत्री भी अपने विचार रख सकते हैं। देशभर में लोग इस बहस को बड़ी रुचि से देख रहे हैं, क्योंकि इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति जैसे अहम सवाल उठाए जा रहे हैं।

READ MORE

इंग्लैंड-भारत चौथे टेस्ट में ‘हैंडशेक विवाद’ पर गौतम गंभीर का तीखा जवाब

भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ‘हैंडशेक ड्रामा’ ने क्रिकेट जगत में खूब चर्चाएं बटोरीं। अंतिम दिन के खेल में जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ड्रॉ का प्रस्ताव रखा, भारतीय बल्लेबाज रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर इस कदम के लिए तैयार नहीं हुए। दोनों अपने शतकीय पारी के करीब थे—जडेजा 89 एवं सुंदर 80 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे।टेस्ट क्रिकेट के नियमों के मुताबिक, दोनों कप्तान सहमत हों तो खेल ड्रॉ पर समाप्त किया जा सकता है। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी व्यक्तिगत और टीम उपलब्धियों के लिए खेल जारी रखने का निर्णय लिया। इससे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की नाराजगी साफ झलकने लगी और उन्होंने विरोध के तौर पर अपने पार्ट-टाइम गेंदबाज हैरी ब्रुक को गेंद थमा दी। इसका मकसद यह था कि बल्लेबाज जल्दी अपने शतक पूरे कर लें।इस पूरे घटनाक्रम पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने बयान दिया, “अगर यही स्थिति इंग्लैंड के खिलाड़ी के साथ होती तो क्या वे भी मैच छोड़कर चले जाते? हमारे खिलाड़ियों ने कठिन हालात में शानदार खेल दिखाया और शतक बनाए। हम किसी को खुश करने नहीं, बल्कि अपने देश और टीम के लिए खेलते हैं।”स्टोक्स और जडेजा के बीच हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत भी हुई, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने खेल भावना का परिचय देते हुए मैच को बेहतरीन तरीके से समाप्त किया। जडेजा ने अपना शतक पूरा कर क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया। यह प्रकरण खेल Spirit, नियमों और टीम के रुख पर एक नई बहस भी लेकर आया।सोशल मीडिया पर भी इस ‘हैंडशेक विवाद’ की चर्चा काफी गर्म रही। भारत की ओर से साफ संदेश गया—अंतिम फैसले का अधिकार खिलाड़ियों के पास होता है, और परिस्थिति के अनुसार निर्णय लेना ही सही क्रिकेट है

READ MORE

ईशा अंबानी ने दिखाई भारतीय संस्कृति की झलक: कछनी बांधनी ने लूटी लाइमलाइट

मुंबई: अंबानी परिवार को दुनिया के सबसे धनी परिवारों में गिना जाता है, और इस परिवार के हर सदस्य की आलीशान जीवनशैली अक्सर चर्चा का विषय बनती है। परिवार के सदस्य, खासकर महिलाएं, किसी भी कार्यक्रम में अपने पहनावे और गहनों से सबका ध्यान खींच लेती हैं। हाल ही में, नीता और मुकेश अंबानी की लाडली ईशा अंबानी ने अपने खास लुक से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। बांधनी के आउटफिट में ईशा अंबानी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ईशा अंबानी अपनी फैशन समझ से हमेशा लोगों को प्रेरित करती रही हैं, और उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं। ईशा का यह नया लुक ‘टॉक ऑफ द टाउन’ बन गया है। ईशा ने एक खूबसूरत बांधनी गाउन पहना था, जो भारतीय परंपरा को इतालवी फैशन के साथ बेहद खूबसूरती से जोड़ रहा था। भारतीय कारीगरों द्वारा कछनी क्लासिक बांधनी (टाई एंड डाई) तकनीक का उपयोगईशा अंबानी का यह खूबसूरत गाउन जाने-माने डिजाइनर रॉबर्टो कैवली के साथ मिलकर बनाया गया है। इस सुंदर गुलाबी स्लीवलेस गाउन को हाथ से बनाने में महीनों का समय लगा। ईशा के इस गाउन को बनाने में भारतीय कारीगरों द्वारा कछनी क्लासिक बांधनी (टाई एंड डाई) तकनीक का उपयोग किया गया है, जिसके कारण इसमें भारतीय संस्कृति की एक झलक साफ नजर आती है। बांधनी प्रिंट के साथ इटली के डिजाइनर की कला ने इस ड्रेस को और भी शाही और खास लुक दिया। भारतीय कारीगरी और इतालवी डिजाइन के इस मिश्रण से यह अनोखा गाउन तैयार हुआ। इस गाउन में ईशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। देखने में यह गाउन एक साड़ी जैसा लग रहा था, जिसके ऊपरी हिस्से को हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज की तरह, जबकि निचले हिस्से को बिना लेयर वाली सीधी स्कर्ट की तरह डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही इस गाउन को पल्लू की तरह एक ट्रेल भी दी गई है। ईशा ने इस खूबसूरत गाउन के साथ न्यूनतम ज्वेलरी पहनी है। इसमें उन्होंने डायमंड ड्रॉप इयररिंग्स, पतला ब्रेसलेट और रिंग्स शामिल किए हैं। मेकअप की बात करें तो ईशा ने इसके साथ ग्लोइंग मेकअप किया था।

READ MORE

पासपोर्ट पावर इंडेक्स में भारत की छलांग: अब 77वें स्थान पर, 59 देशों में वीज़ा-मुक्त एंट्री

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की नई रिपोर्ट में भारत ने जबरदस्त उछाल दर्ज किया है। भारत अब 77वें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि छह महीने पहले यह 85वें स्थान पर था। भारत के नागरिक अब 59 देशों में वीज़ा के बिना यात्रा कर सकते हैं। क्या है हेनले पासपोर्ट इंडेक्स?हेनले पासपोर्ट इंडेक्स दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट्स की रैंकिंग जारी करता है। यह रैंकिंग इस आधार पर तय होती है कि किसी देश का पासपोर्ट धारक कितने देशों में वीज़ा-मुक्त या वीज़ा-ऑन-अराइवल के साथ यात्रा कर सकता है। भारत की बढ़ती ताकत, पश्चिमी देशों की गिरावटहेनले एंड पार्टनर्स के सीईओ डॉ. जूर्ग स्टेफन के अनुसार, भारत का पासपोर्ट इंडेक्स में ऊपर चढ़ना वैश्विक बदलावों का संकेत है। अमेरिका और ब्रिटेन जैसे परंपरागत रूप से शक्तिशाली देशों की रैंकिंग गिर रही है, जबकि भारत और सऊदी अरब जैसे देश लगातार ऊपर उठ रहे हैं। स्टेफन के अनुसार, “अमेरिका और ब्रिटेन में आव्रजन से संबंधित सख्त नीतियों के चलते वहां के नागरिक अब दूसरे विकल्पों की तलाश कर रहे हैं। यह वैश्विक स्तर पर पासपोर्ट की शक्ति में बदलाव का संकेत है।” टॉप और बॉटम पासपोर्ट कौन से?सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया में सबसे शक्तिशाली है। इसके नागरिक 193 स्थानों पर वीज़ा-मुक्त यात्रा कर सकते हैं। अफगानिस्तान का पासपोर्ट सबसे कमजोर है, जिससे केवल 25 देशों में वीज़ा-मुक्त एंट्री मिलती है। अमेरिका और ब्रिटेन की गिरावटरिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि: ब्रिटेन एक स्थान गिरकर छठवें स्थान पर आ गया है। अमेरिका भी एक स्थान नीचे गिरकर दसवें स्थान पर पहुंच गया है, और पहली बार शीर्ष 10 से बाहर होने का खतरा झेल रहा है। पासपोर्ट सिर्फ यात्रा का दस्तावेज नहींस्टेफन ने यह भी कहा, “आपका पासपोर्ट केवल यात्रा का दस्तावेज नहीं, बल्कि यह आपके देश की राजनयिक प्रतिष्ठा और वैश्विक संबंधों का आईना होता है।” सऊदी अरब की भी बड़ी छलांगरिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब ने भी बीते छह महीनों में बड़ी छलांग लगाई है और उसकी वीज़ा-मुक्त एंट्री सूची में चार नए देश जुड़े हैं

READ MORE

गुजरात में बारिश का रुख तेज़, मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह

गुजरात में इस साल मानसून के दौरान अब तक औसतन 53.39 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।क्षेत्रवार आंकड़ों पर नज़र डालें तो• कच्छ ज़ोन में सबसे अधिक 63.35% बारिश दर्ज की गई,• दक्षिण गुजरात में 56.32%,• उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र में 52% से ज़्यादा,• जबकि पूर्व और मध्य गुजरात में औसतन 50.06% बारिश हो चुकी है। तालुका स्तर पर बात करें तो, राज्य के 141 तालुकों में अब तक 251 से 500 मिमी, 55 तालुकों में 501 से 1000 मिमी और 18 तालुकों में 1000 मिमी से भी अधिक यानी 40 इंच से ज़्यादा बारिश दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान भी कई क्षेत्रों में तेज़ बारिश हुई।• जूनागढ़ ज़िले के मांगरोल और जोडिया में साढ़े तीन इंच से ज़्यादा,• जूनागढ़ शहर और तालुका में ढाई इंच से ज़्यादा,• और वापी तालुका में दो इंच से ज़्यादा बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आज के लिए भी अनुमान जताया है कि उत्तर, मध्य और दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस बीच, किसी भी संभावित आपदा से निपटने के लिए राज्य सरकार ने पहले से ही व्यवस्थाएं मजबूत कर दी हैं।• NDRF की 12 टीमें और SDRF की 20 टीमें अलग-अलग जिलों में सक्रिय तैनात हैं।• इसके अलावा, NDRF की 3 टीमें और SDRF की 13 टीमें रिज़र्व में रखी गई हैं, ताकि आपात स्थिति में तुरंत भेजी जा सकें। समुद्र में बढ़ती हवाओं और तेज़ लहरों के कारण प्रशासन ने मछुआरों को 24 जुलाई तक समुद्र में न जाने की सख़्त सलाह दी है।

READ MORE

गुजरात का आम अब विश्व बाज़ारों में चमक रहा है|

2024-25 में 856 मैट्रिक टन से अधिक आम का निर्यात भारत को विश्व का सबसे बड़ा आम उत्पादक बनाने में गुजरात की भूमिका हमेशा अहम रही है। खासकर यहां उगने वाला केसर आम, जिसकी सुगंध और स्वाद अनूठा है, अब सिर्फ देश के कोनों तक सीमित नहीं रहा। यह आम अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में भी लगातार अपनी पहचान मजबूत कर रहा है। राज्य सरकार की दूरदर्शी योजनाओं और किसानों के प्रयासों से वर्ष 2024-25 में गुजरात से 856 मैट्रिक टन से अधिक आम का निर्यात किया गया। बीते पाँच वर्षों में (2019-20 से 2024-25) गुजरात से अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशों में 3000 मैट्रिक टन से ज़्यादा आम भेजे गए। ये आँकड़े साफ दिखाते हैं कि गुजरात के आम की मांग हर साल बढ़ रही है। राज्य के कृषि मंत्री राधवजी पटेल के अनुसार, “गुजरात के केसर आम की लोकप्रियता वैश्विक स्तर पर बढ़ती जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों को कई प्रकार की सहायता और प्रोत्साहन दे रही है, ताकि बढ़ती मांग के अनुसार निर्यात को और बढ़ाया जा सके।” गुजरात में बागवानी फसलों के कुल 4.71 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में से लगभग 37 प्रतिशत (1.77 लाख हेक्टेयर) क्षेत्र में आम की खेती होती है। यहां की जलवायु और मिट्टी की विविधता की वजह से केसर के साथ-साथ हाफुस, राजापुरी, तोतापुरी और सोनपरी जैसी अन्य किस्मों की खेती भी बड़े पैमाने पर की जाती है। बलसाड, नवसारी, पीर सोमनाथ, कच्छ और सूरत जिले आम उत्पादन में सबसे आगे हैं।गुजरात के किसानों और सरकार के संयुक्त प्रयासों से आज गुजरात का आम न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में अपनी मीठी छाप छोड़ रहा है।

READ MORE