बागपत में दिल दहला देने वाली वारदात: आशा कार्यकर्ता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
बागपत में दिल दहला देने वाली वारदात: आशा कार्यकर्ता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार बागपत (उत्तर प्रदेश):जनपद बागपत के बड़ौत क्षेत्र से रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक आशा कार्यकर्ता की निर्ममता से हत्या कर दी गई। उसका शव पूर्वी यमुना नहर के पास एक निर्माणाधीन मकान में अर्धनग्न अवस्था में बोरे के अंदर बंद मिला। परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म की आशंका भी जताई है, जिससे पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतका के पति की शिकायत पर पुलिस ने शामली जनपद के टिटौली निवासी भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है, जो मृतका का रिश्ते में मौसेरा भाई बताया जा रहा है। आरोपी ने कबूला जुर्म, वजह बताया ‘गुस्सा’पुलिस पूछताछ में आरोपी भूपेंद्र ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी और आशा कार्यकर्ता के बीच 2003 से जान-पहचान थी। भूपेंद्र मलकपुर मिल में काम करता है और समय-समय पर बड़ौत स्थित निर्माणाधीन मकान में रुकता था। शनिवार को उसने महिला को मिलने के लिए बुलाया था। बातचीत के दौरान महिला ने एक लाख रुपये की मांग की, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। महिला द्वारा थप्पड़ मारने पर भूपेंद्र ने गुस्से में आकर हथौड़े से सिर पर कई वार कर दिए। हत्या के बाद शव को बोरे में डाल दिया गया और आरोपी का इरादा रात में शव को नहर में फेंकने का था। हालांकि, उससे पहले ही पुलिस ने शव बरामद कर लिया और आरोपी को धर दबोचा। परिजनों की मांग – हो निष्पक्ष जांचमृतका के परिजनों ने मामले में सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई है और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।