News of India

मच्छर के साइज का ड्रोन, चीन ने बनाया हाईटेक डिवाइस, सेना करेगी यूज

चीन में एक माइक्रो ड्रोन तैयार किया गया है, जो बेहद ही छोटा है. इसका साइज एक मच्छर के बराबर है, जिसे पकड़ पाना बहुत ही मुश्किल है. इसे चीनी सेना अपने ऑपरेशन में यूज कर सकती है. इस ड्रोन के अंदर कैमरा, सेंसर, पावर डिवाइस,कंट्रोल सर्किट और अन्य एलिमेंट्स को शामिल किया गया है. आइए जानते हैं.

मच्छर के साइज जितना रोबोटिक्स ड्रोन तैयार किया जा चुका है. इस रोबोट के अंदर दो विंग,कैमरा सेटअप, बैटरी और एंटीना को लगाया गया है. ये रोबोट चीन के रिसर… यह रोबोट चोरी छिपे अपना काम करने की काबिलियत रखता है. इस रोबोट को चीनी रिसर्चर ने तैयार किया है. 

चीन के हुनान प्रांत में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिफेंस टेक्नोलॉजी (NUDT) है, जिसके तहत एक रोबोटिक्स लेबोरेटरी काम करती है. इस लेबोरेटरी में मच्छर के साइज…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *