पंजाब के मोगा में एक कॉस्मेटिक की दुकान में अकेली बैठी महिला को हिप्नोटाइज करके लुटेरों ने चंद मिनटों में लाखों रुपये की सोने की तीन अंगूठियां ठग लीं और मौके से फरार हो गए.
पंजाब के मोगा शहर के आर्य स्कूल रोड से रविवार दोपहर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दोपहर करीब 2:30 बजे एक कॉस्मेटिक की दुकान में अकेली बैठी महिला को हिप्नोटाइज करके लुटेरों ने चंद मिनटों में लाखों रुपये की सोने की तीन अंगूठियां ठग लीं और मौके से फरार हो गए. यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
पीड़ित महिला के बेटे अजय कुमार ने जानकारी दी कि वे अपनी मां नीलम को दुकान पर बैठाकर खुद घर पर रोटी खाने गए थे. इसी दौरान तीन लोग – जिनमें एक महिला भी शामिल थी – मोटरसाइकिल पर आए और दुकान में दाखिल हो गए. अंदर आते ही उन्होंने मोगा में राधास्वामी डेरा के बारे में पूछताछ की. फिर बातों-बातों में उन्होंने महिला को डराना शुरू किया और कहा कि उनके परिवार पर कोई बुरा वक्त आने वाला है.