News of India

मध्यप्रदेश की सभी गोशालाएं चालू करवाने सौपा ज्ञापन 

जबलपुर मध्यप्रदेश की सभी गोशालाएं चालू करवाने गोसेवकों ने मंगलवार के दिन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए बंद पड़ी सभी गोशालायें चालू करवाने की मांग की है।
15 दिनों में सभी गौशाला चालू करवाने की मांग
ज्ञापन सौपते हुए गोसेवकों में हरिओम (लालू) यादव ने बताया की मध्यप्रदेश के अन्दर 500 गोशाला है जो की पूरी गोशाला बंदपड़ी हुई है। जिसके कारण 500-1000 गौ माता की रोज हत्या हो रहीं है। गोसेवकों की मांग है की सभी गोशाला चालू करवाई जायें, जिससे गौमाता की हत्या होने से बचेगी। साथ ही गोसेवकों ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर 15 दिन की अन्दर सभी गोशालाये चालू नहीं होती है तो हम सब शहर वासी नेशनल हाइवे पर चक्का जाम करेंगे और कलेक्ट्रेट का घेराव भी करेंगे। इनकी मांगो यह भी शामिल है कि गोशाला चालू होने के बाद प्रत्येक गोशाला में 1-1 पशुचिकित्सक नियुक्त किया जाए। साथ ही यदि चक्का जाम करने की नोबत आई तो पशुचिकित्सकौ सहित पूरी जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी ।
ये रहे मोजूद
वही ज्ञापन सौपते समय खितौला निवासी लालू यादव खितौला उम्मीद राजू बर्मन बाबा बर्मन डीके तंतुवाय प्रेम कुशवाहा सौरभ साहू सोनू मोनू शैलेश अमिति पटेल बल्लू चौरसिया आदित्य, मुल्लु सुनील राजेश राज आशु सहित अन्य लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *