झारखंड (Jharkhand) के चतरा में दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां डैम में नहाने गए दो स्कूली बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई. ये बच्चे एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में पानी की गहराई में समा गए. इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
झारखंड के चतरा जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां डैम में नहाने गए दो स्कूली बच्चों की डूबने से मौत हो गई. यह हादसा शुक्रवार को उस समय हुआ, जब चार बच्चे डैम में नहाने पहुंचे थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित जयप्रकाश डैम की है. मृतकों की पहचान 13 वर्षीय शिव कुमार और 11 वर्षीय पृथ्वी कुमार के रूप में हुई है. मृतक शिव कुमार भौराज में पदस्थ सहायक अध्यापक जितेन्द्र राय का बेटा था, जबकि पृथ्वी कुमार बभने गांव के रहने वाले दीपनारायण पासवान का पुत्र था. दोनों परिवार वर्तमान में बलवादोहर गांव में रह रहे थे. शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे चार बच्चे स्कूल से लौटने के बाद नहाने के लिए जयप्रकाश डैम पहुंचे थे.